WhatsApp पर न भेजें ये मैसेज, जाना पड़ सकता है जेल !


By Mahak Singh01, Nov 2022 12:58 PMjagran.com

WhatsApp

WhatsApp का इस्तेमाल आज के दौर में हर व्यक्ति करता है लेकिन शायद बहुत कम लोगों को पता होगा कि WhatsApp को सुरक्षित तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जाता है।

सावधानी

आपको कुछ WhatsApp मैसेज भेजते समय सावधानी बरतनी चाहिए, जो आपको जेल पहुंचा सकते हैं।

भड़काऊ मैसेज

अगर आप व्हाट्सएप पर किसी मूवी का पायरेसी लिंक भेज रहे हैं या 21 दिन में पैसा डबल करने की स्कीम भेज रहे हैं तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है, साथ ही WhatsApp पर डराने, धमकाने के साथ अश्लील मैसेज न भेजें।

फेक अकाउंट

WhatsApp पर फेक अकाउंट बनाकर लोगों को परेशान करने की कोशिश न करें, अगर कोई आपके फर्जी अकाउंट की शिकायत करता है तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।

बल्क मैसेज

बल्क मैसेज यानि कई ग्रुप मेसेज बनाकर सैकड़ों लोगों को जोड़ने की प्रक्रिया को बंद कर देना चाहिए क्योंकि इन बल्क ग्रुप से हजारों मैसेज भेजने से न सिर्फ आपका अकाउंट बंद हो जाएगा।

सॉफ्टवेयर हैक

WhatsApp सॉफ्टवेयर को हैक करना अपराध माना जाता है, इसके लिए कंपनी आपके खिलाफ लंबा कानूनी नोटिस भेज सकती है।

मैसेज फॉरवर्ड

WhatsApp पर किसी को भड़काऊ संदेश न भेजें जिससे दंगा भड़क सकता है, इसके लिए आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।

तस्वीर में छुपा है चूहा, क्या आप ढूंढ पाएंगे?