शनिवार के दिन करें ये 10 उपाय, होगी शनिदेव की कृपा


By Mahak Singh02, Dec 2022 06:16 PMjagran.com

शनिदेव

शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा की जाती है, यदि किसी व्यक्ति पर शनिदेव की ढैय्या या साढ़े साती हो तो उन्हें प्रसन्न करने के लिए इस दिन उनकी पूजा करनी चाहिए।

शनिदेव की कृपा

शनिवार के दिन इन उपायों को करने से व्यक्ति पर शनिदेव की विशेष कृपा बनी रहती है।

काली गाय

शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए व्यक्ति को काली गाय की सेवा करनी चाहिए, पहली रोटी काली गाय को खिलानी चाहिए, उसके सींग पर गौली बांधें और तिलक भी करना चाहिए।

भुने हुए चने

शनिवार के दिन बन्दरों को भुने हुए चने खिलाना चाहिए और काले कुत्तों को मीठी रोटी भी खिलानी चाहिए।

काला नमक और काली मिर्च

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए आप दोनों समय के भोजन में काला नमक और काली मिर्च का प्रयोग करें।

सरसों का तेल

एक कटोरी में सरसों का तेल भरकर उसमें एक तांबे का सिक्का घर में किसी अंधेरी जगह पर रख दें।

शनि ढैय्या से छुटकारा

शनि ढैय्या से छुटकारा पाने के लिए शुक्रवार की रात 800 ग्राम काले तिल पानी में भिगो दें, फिर शनिवार की सुबह उन्हें पीसकर गुड़ में मिलाकर 8 लड्डू बनाकर काले घोड़े को खिला दें, ऐसा 8 शनिवार तक करें।

ये 5 बर्तन भूलकर भी न रखें उल्टे, जीवन-भर रहेंगे परेशान