हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे की काफी मान्यता है। बताया जाता है तुलसी माता में मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में इसकी पूजा की जाती है।
मान्यता है कि जिस घर के आंगन में तुलसी का पौधा हरा-भरा होता है। उस घर में हमेशा खुशहाली रहने के साथ मां लक्ष्मी का वास होता है।
सनातन धर्म में तुलसी जी को घर में रखने के साथ रोजाना कुछ उपाय भी करने होते हैं। यदि आपके घर में तुलसी जी हैं तो आपको सुबह जल चढ़ाना और शाम को दिया जलाना चाहिए।
इसके साथ ही तुलसी के पौधे के घर में रहने से हमेशा पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है। और घर के सदस्यों में प्रेम भाव भी बना रहता है।
ऐसे में आज हम आपको तुलसी से जुड़े दो उपाय बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप करके धनवान बन सकती हैं।
तुलसी जी को प्रसन्न करने और दांपत्य जीवन सुखी बनाने के लिए शुक्रवार के दिन तुलसी जी पर कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए।
इसके साथ ही जहां पर भी तुलसी का पौधा हो उसके आस-पास सफाई होनी चाहिए। इसके साथ ही पौधे के अगल बगल झाड़ू-पौंछा या कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए।