सुबह उठकर 5 मिनट करें दो योगासन, पेट की चर्बी होगी गायब


By Shradha Upadhyay10, Feb 2024 10:30 AMjagran.com

स्वास्थ्य ही धन है

कहा जाता है स्वास्थ्य ही धन है यानि अच्छा स्वास्थ्य का होना ही सबसे बड़ा धन होता है। ऐसे में हमें अपनी हेल्थ का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए।

हेल्थी रहने के नियम

ऐसे में लोग अक्सर खुद को फिट रखने के लिए सुबह वॉक, जिम और योगा करते हैं। ताकि वो खुद को फिट रख सकें।

एक्सरसाइज से दूर

वही कुछ लोग काम के बिजी शेड्यूल और महिलाएं घर के कामों में व्यस्त होने के चलते एक्सरसाइज के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं।

पैट पर फैट

शरीर में फैट जमा होने पर सबसे ज्यादा चर्बी पेट पर जमा होने लगती है। ऐसे में हमें इस जिद्दी चर्बी को खत्म करने के लिए कुछ प्राणायाम करने चाहिए।

दो योगासन जरूरी

ऐसे में आज हम आपको दो ऐसे योगासन बताने जा रहे हैं। जिनसे आप पेट की चर्बी गायब कर सकते हैं। और इनको आपको दिन में केवल 5 से 10 मिनट करना है।

हलासन योगासन

पेट कम करने में 'हलासन' सबसे अच्छा योगासन है। इसको केवल सुबह 5 से 10 मिनट करना होगा। इससे मेटाबॉलिज्म तेज होने के साथ वजन भी कम होता है। यह आसन पीरियड और डायबिटीज ग्रस्त रोगियों के लिए वरदान है।

भुजंगासन योगासन

यह आसन भी पेट की चर्बी कम करने में मदद करता है। इसको आपको सुबह उठकर केवल 5 मिनट करें। यह रीढ़ की हड्डी मजबूत कम करने के साथ अस्थमा के लक्षणों को कम करता है।

हेल्थ से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

Valentine's Day पर Hina Khan के बोल्ड आई मेकअप हैं बेस्ट