सब्जी में नमक ज्यादा होने पर करें ये 4 काम


By Mahak Singh23, Jan 2023 12:22 PMjagran.com

नमक

नमक खाने का स्वाद बढ़ा भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है।

खाने का मजा किरकिरा

अगर सब्जी या दाल में नमक ज्यादा हो जाए तो खाने का मजा किरकिरा हो जाता है।

खाने में नमक ज्यादा

अगर आपके खाने में नमक ज्यादा हो गया है, तो आप इन उपायों की मदद ले सकते हैं।

नींबू का रस

अगर सब्जी या दाल में नमक ज्यादा हो गया हो तो उसमें तुरंत नींबू का रस मिला दें।

देसी घी

अगर खाने में नमक के साथ मिर्च भी ज्यादा हो गई है तो इसके लिए सब्जी या दाल में एक चम्मच देसी घी डाल दें।

आटे की लोई

सब्जी या दाल में नमक ज्यादा होने पर घबराएं नहीं, उसमे कुछ देर के लिए आटे की लोई डाल दें।

उबला आलू

अगर सब्जी में नमक ज्यादा है तो आप उबले हुए आलू भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Meditation: जानें उन 9 मेडिटेशन के बारे में जो आपके मन को शांत रखने में करेंगे मदद