कई बार हमें लगता है कि घर में नकारात्मक शक्तियों के कारण परिवार में कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं।
वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर व्यक्ति नकारात्मक शक्तियों को दूर रख सकता है।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर को हर समय नकारात्मक शक्तियों से दूर रखना चाहिए, क्योंकि इनके कारण व्यक्ति को आर्थिक, स्वास्थ्य या वैवाहिक जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी मुरझाए हुए फूल नहीं लगाने चाहिए, ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियों का वास होता है, इसलिए घर में हमेशा खिले हुए फूल लगाएं।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि वातावरण भी हमारे जीवन और भाग्य को प्रभावित करता है, इसलिए दिन में कम से कम दो बार अगरबत्ती का प्रयोग करें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि कमरे में नमक छिड़कने से भी नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है।