हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी देवी या देवता के लिए होता हैं और सोमवार का दिन महादेव को समर्पित है।
सोमवार के दिन विधि विधान से महादेव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है।
इस दिन विशेष उपाय भी किए जाते हैं। इन उपायों को करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
अगर आप भी भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन ये उपाय जरूर करें।
सोमवार के दिन उत्तर दिशा में मुख कर भगवान शिव की पूजा करें। इससे भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए गंगाजल से भगवान शंकर का अभिषेक करें।
स्नान-ध्यान करने के बाद आचमन कर श्वेत वस्त्र धारण करें। इसके बाद, जल में शहद और सुगंध डालकर शिवजी का अभिषेक करें।
कच्चे चावल दान करें साथ ही भगवान शिव को अखंडित अक्षत यानी चावल चढ़ाएं। इससे कुंडली में चन्द्रमा मजबूत होता है।
आध्यात्मिक से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com