शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए चंदन से करें ये खास उपाय


By Shivani Singh18, Nov 2022 01:37 PMjagran.com

शनि दोष के कारण समस्याएं

कर्मफलदाता शनिदेव के प्रकोप जब किसी व्यक्ति पर पड़ता है, तो नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं आती रहती हैं।

चंदन की जड़

शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से छुटकारा पाने के लिए नहाने के पानी में चंदन की जड़ डाल लें। ऐसा अगले 40 दिनों तक करें।

लाल चंदन का तिलक

शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करते समय लाल चंदन से तिलक लगाएं। इससे शनिदेव प्रसन्न होंगे।

चंदन की माला से जाप

शनिदेव की कृपा पाने के लिए चंदन से बनी माला से 108 बार 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' का जाप करें।

हनुमान जी को चढ़ाएं लाल चंदन

मंगलवार या फिर शनिवार के दिन 11 पीपल के पत्ते लेकर उसमें लाल चंदन से 'श्री राम' लिखें और हनुमान जी को अर्पित करें। इससे शनिदेव भी प्रसन्न होंगे।

पहनें चंदन की माला

कुंडली में शनि की साढ़े साती या ढैय़्या चल रही है, तो चंदन की माला बनाकर शनिवार के दिन विधिवत पूजा करने के बाद पहन लें।

शनिवार को करें दान

शनिवार के दिन जरूरतमंद को कंबल, जूते, मोजे, लोहा, काले रंग के कपड़े, अनाज आदि दान करें।

संघर्ष के समय न भूले स्वामी विवेकानंद के ये विचार