Vastu Tips: शाम के वक्त करें ये काम घर में आएगी खुशहाली


By Amrendra Kumar Yadav27, Sep 2023 03:46 PMjagran.com

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र में बहुत सारी चीजों के नियम बताए गए हैं। वहीं शाम के समय कुछ चीजों को करने से घर में खुशहाली आती है।

सुख-समृद्धि

वास्तु में ऐसे कुछ काम बताए गए हैं, जिनको शाम में करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।

तुलसी के नीचे जलाएं दीपक

शाम के वक्त रोजाना तुलसी के नीचे दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है। वहीं सूर्यास्त के बाद माता तुलसी को नहीं छूना चाहिए, इससे धन की देवी लक्ष्मी जी नाराज होती हैं।

शाम के वक्त करें दान

शाम के वक्त किसी को भी खाली हाथ न जानें दें। गरीब या जरूरतमंद को अपनी क्षमता अनुसार दान दें।

न करें झगड़ा

शाम के वक्त किसी से भी झगड़ा न करें, ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज होती हैं और घर की सुख-समृद्धि कम होती है।

मुख्य द्वार को रखें खुला

शाम के वक्त मुख्य द्वार को खुला रखें, इससे मां लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है। वहीं दरवाजा बंद करने से माता लक्ष्मी का आगमन रूक जाता है।

न दें उधार

शाम के समय किसी को उधार नहीं देना चाहिए, ऐसा माना जाता है कि शाम के समय किसी को उधार देने से वो पैसे नहीं मिलते हैं।

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

घर के इस दिशा में रखें तिजोरी, नहीं होगी धन की कमी