Navrgarh Dosh Upay: नवग्रह दोष से मुक्ति पाने का उपाय


By Shivani Singh13, Sep 2022 12:02 PMjagran.com

सूर्य

सूर्य की खराब स्थिति को सही करने के लिए रात को सोने से पहले बेड के नीच तांबे के बर्तन में पानी भरकर रखें।

चंद्र दोष

चंद्रमा की स्थिति मजबूत करने के लिए चांदी से बने किसी पात्र में जल भरकर रखें। इसके अलावा चांदी से बने गहने तकिए के नीचे रखने से लाभ मिलेगा।

मंगल दोष

कुंडली से मंगल दोष हटाने के लिए बेड के नीचे कांसे के बर्तन में पानी भरकर रखें। इसके अलावा तकिए के नीचे सोने या चांदी से बने आभूषण रखें।

बुध दोष

कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर है, तो सोते समय तकिए के नीचे सोने से बनी ज्वैलरी रखें। इससे लाभ मिलेगा।

गुरु दोष

कुंडली से गुरु यानी बृहस्पति का दोष कम करने के लिए तकिए के नीचे किसी साफ कपड़े में हल्दी की एक गांठ बांधकर रख लें।

राहु दोष

कुंडली से राहु की स्थिति को सही करने के लिए रोजाना माथे पर चंदन का तिलक लगाएं। इससे लाभ मिलेगा।

केतु दोष

कुंडली से केतु के दोष से छुटकारा पाने के लिए दो रंग के कुत्ते को रोटी खिलाएं। हो सके तो एक कुत्ता पाल लें।

शुक्र दोष

ऐश्वर्य-वैभव का प्रतीक अगर कुंडली में कमजोर हो गया है, चांदी की छोटी सी मछली बनवा लें और उसे तकिए के नीचे रखें। इसके अलावा चांदी के पात्र में जल भर बेड के नीचे रख लें।

शनि दोष

कुंडली में अगर शनि दोष है, तो रोजाना शनिदेव की पूजा करें। इसके अलावा तकिए के नीचे शनि का प्रिय रत्न नीलम रख लें।

इन ज्योतिष कारणों से पति पत्नी के बीच होता है झगड़ा