नए साल से पहले इन वास्तु उपायों को अपनाने से वास्तु दोष दूर होगा। इसके साथ ही मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होगी।
भगवान कुबेर को सम्पन्नता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। घर की उत्तर-पूर्व (ईशान) कोण में कुबेर यंत्र की स्थापना करें।
पैसे रखने वाली अलमारी या तिजोरी सही दिशा में होने बेहद जरूरी है। इसलिए पैसे रखने के लिए हमेशा घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा (नैऋत्य कोण) को ही चुनें।
वास्तु के अनुसार इस बात का ध्यान रखें कि अलमारी या तिजोरी पश्चिम या दक्षिण दिशा की ओर न खुलें। इससे पैसों की तंगी बनी रहेगी।
घर में फाउंटेन या फिर एक्वेरियम का होना शुभ माना जाता है। इसे घर के ईशान कोण में रखें। इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि पानी को हमेशा रखें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पानी की टंकी को उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए। गलत दिशा में रखने से आर्थिक और शारीरिक समस्याएं होती है।
अगर पानी की टंकी नहीं हटा सकते हैं, तो वास्तु दोष को कम करने के लिए सफेद रंग का पेंट कर दें।