1 महीने तक रोज करें ये 4 काम, तेजी से पिघलेगी चर्बी


By Shradha Upadhyay14, Jun 2024 10:00 AMjagran.com

मोटापे की समस्या

आजकल के समय में मोटापे की समस्या काफी बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह खराब खानपान और फिजिकल एक्टिविटी कम होना है।

पेट की जिद्दी चर्बी

वही शरीर में वजन बढ़ने पर सबसे ज्यादा फैट पेट और कमर के हिस्से पर दिखाई देने लगता है। और इन जगहों की जिद्दी चर्बी जल्दी कम नहीं होती है।

वजन कम करने के उपाय

ऐसे में अपन वेट लॉस के लिए तरह-तरह की एक्सरसाइज, डाइट और दवाएं लेने लगते हैं। जिनसे वजन कम करने में काफी समय भी लग जाता है।

एक महीने करें ये काम

ऐसे में आज हम आपको चार ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप अगर एक महीना रोजाना करते हैं, तो जल्दी आपके शरीर की चर्बी पिघलने लगेगी।

डांस करना

डांस करने से हमारे पूरी बॉडी की एक्सरसाइज होने लगती है। ऐसे में यदि आप रोजाना एक घंटे डांस करते हैं तो आपके शरीर से एक्स्ट्रा फैट घटने लगता है।

ब्रेकफास्ट न करें स्किप

यदि आपको अपना वेट लॉस करना है तो आपको रोजाना मील में अपना ब्रेकफास्ट स्किप नहीं करना है। नाश्ते से आप पूरे दिन एनर्जेटिक भी रहते हैं।

साइकिलिंग

इसके अलावा यदि आप रोजाना आधा या एक घंटा साइकिलिंग करते हैं, तो आपके बॉडी से फैट कम होने लगता है।

सुबह-शाम वॉक

यदि आप सुबह जल्दी उठकर और शाम को खाना खाने के बाद करीब आधा घंटा वाक करते हैं, तो इससे भी आपका वजन कम होता है।

ऐसे हो वेट लॉस टिप्स जानने के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

पुरानी रखी साड़ियों को इन यूनिक ब्लाउज से दें Bold लुक