गोलगप्पा भारत का एक ऐसा स्ट्रीट फूड है, जिसे पूरे देश में बड़े चाव से खाया जाता है
अलग-अलग नामों से मशहूर यह व्यंजन लगभग हर भारतीय को पसंद है
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर गोलगप्पों की उत्पत्ति कैसे हुई
गोलगप्पे के दिलचस्प इतिहास के तार महाभारत और मगध से जुड़े हुए हैं
पौराणिक कथा की मानें तो गोलगप्पे की शुरुआत महाभारत के दौर में हुई थी
द्रौपदी ने थोड़ी सी सब्जियों और आटे की मदद से पांडवों का पेट करने के लिए गोलगप्पे बनाए थे
गोलगप्पों को लेकर यह भी कहा जाता है कि इसकी शुरुआत मगध में हुई थी
गोलगप्पा भारत का एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है, जिसे अलग-अलग राज्यों में विभिन्न नामों से जाना जाता है
गोलगप्पे को 'पानी पताशी','पानी पूरी', 'फुल्की', 'पानी के बताशे, 'पड़के','फुस्का','पुस्का','गुप-चुप','पुचका' नाम से जाना जाता है