सपने में दिख रहे हैं पैसे, जानें इसका अर्थ


By Farhan Khan16, Aug 2023 01:19 PMjagran.com

सपने

आमतौर पर जब हम सोते हैं तो सपने आना एक स्वाभाविक क्रिया है। हर सपना हमारे भविष्य को लेकर कुछ-न-कुछ संदेश देता है।

पैसे देखना

लेकिन क्या आपने कभी लेन-देन या पैसों से संबंधित सपना देखा है, अगर हां, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

आय में वृद्धि

सपने में अगर कोई आपको करारे और नए नोट देते हुए दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि आपकी आय में वृद्धि हो सकती है और आर्थिक तंगी से निजात मिल सकती है।

सिक्के

यदि सपने में किसी व्यक्ति को सिक्के खनकते हुए दिखाई दें, तो यह दुर्भाग्य का प्रतीक हो सकता है।

आर्थिक नुकसान

इस सपने के अनुसार निकट भविष्य में व्यक्ति को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

धन हानि

वहीं, अगर आप सपने में जमीन पर गिरे हुए पैसे उठाते हैं, तो यह धन हानि की ओर इशारा करता है।

धनवान

सपने में अगर आप खुद को बैंक में पैसे जमा करते हुए देखते हैं, तो इसका अर्थ है कि अचानक धन लाभ के योग बन सकते हैं।

काम में रुकावट

जब आप सपने में पैसे खो देते हैं या फिर कटे-फटे नोट देखते हैं, तो यह इशारा करता है कि आपके बनते हुए कामों में रुकावट उत्पन्न हो सकती है।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

अधिकमास अमावस्या: शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या से ऐसे मिलेगी मुक्ति