बरसात में गैस और अपच को मिनटों में दूर करेगी यह ड्रिंक


By Amrendra Kumar Yadav12, Jul 2023 11:40 AMjagran.com

बारिश

बरसात में पाचन शक्ति कमजोर होती है जिस वजह से पेट संबंधी बीमारियां होने लगती हैं।

पकौड़े

हालांकि इस मौसम में लोग पकौड़े,चटपटी चाट, समोसे आदि भी खाना पसंद करते हैं, जिस वजह से गैस आदि की समस्या होने लगती है।

कारण

अधिक मसालेदार खाने से, कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पीने से और अधिक ठंडा या अधिक गर्म पीने से गैस, ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है।

राहत

इससे राहत पाने के लिए सबसे जरूरी है डाइट पर ध्यान देना। गैस और ब्लोटिंग की समस्या कई बार बड़ी परेशानियों की वजह बन सकती है।

अजवाइन

इन परेशानियों से बचने के लिए अजवाइन का इस्तेमाल किया जा सकता है। अजवाइन में थाइमोल और जीवाणुरोधी गुण होते हैं, जो अपच और गैस में राहत दिलाते हैं।

अजवाइन ड्रिंक

इस ड्रिंक को बनाने के लिए एक गिलास पानी को गर्म करें फिर उसमें अजवाइन डालें। 3-4 मिनट तक उबालें और फिर छानकर इसे सिप-सिप करके पिएं।

डाइजेशन

इसको पीने से पेट का एसिड मार्ग बढ़ जाता है और इनमें मौजूद एंजाइम्स की मदद से डाइजेशन बेहतर होता है।

एसिडिटी लेवल

इससे पाचन में सुधार होता है और यह पेट की सूजन और एसिडिटी को कम करती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

मानसून में रहना है फिट तो इन 5 चीजों को बिल्कुल न खाएं