Hair Fall: बालों को टूटने से बचाने के लिए इतनी मात्रा में पिएं पानी


By Farhan Khan06, Sep 2023 11:34 AMjagran.com

बाल टूटना

आज की व्यस्त भरी जिंदगी में बाल ना सिर्फ प्रदूषण, धूप बल्कि कम पानी पीने की वजह से भी टूटते हैं।

पानी की कमी

अगर शरीर में पानी की कमी हो जाए तो स्किन के साथ-साथ बालों पर भी इसका असर साफ पड़ता है।

बेजान बाल

विशेषज्ञों के मुताबिक पानी की कमी के कारण आपके बाल बेजान, रफ, और तेजी से टूट सकते हैं।

बालों का झड़ना और पानी की कमी

ऐसे में आइए बताते हैं आखिरकार पानी की कमी और बालों के झड़ने के बीच कैसा संबंध है और कितनी मात्रा में पानी पीना चाहिए।

मॉइश्चर

जब आपके शरीर में पानी होता है तो बालों में मॉइश्चर बना रहता है और बालों के ग्रोथ के लिए मॉइश्चर काफी जरूरी है।

पर्याप्त मात्रा में पानी न पीना

ऐसे में अगर हम पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते हैं तो मॉइश्चर की कमी होने लगती है। इसके चलते बाल आसानी से टूटने लगते हैं।

स्कैल्प पर असर

इसके अलावा डिहाइड्रेशन का सीधा असर स्कैल्प पर पड़ता है। जब कभी शरीर में पानी की कमी होती है तो सिर की त्वचा रूखी, खुजलीदार और परतदार हो सकती है।

समस्या को बढ़ावा

ये रूसी जैसी समस्याओं को भी बढ़ावा दे सकता है। जिसका इलाज समय से न होने पर बालों के झड़ने जैसी समस्या हो सकती है।

पानी की बॉटल

ऐसे में रोजाना 8 से 10 ग्लास पानी पिएं। हमेशा अपने साथ पानी की बॉटल रखें।

बालों को झड़ने से रोकने के लिए 8 योगासन