कार में झपकी आने की वजह से कई बार हादसे हो जाते हैं।
ठंड के मौसम में रात या तड़के ड्राइविंग के दौरान नींद आना आम बात है।
रात में ड्राइव की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं।
इन टिप्स के जरिए आप सफर को काफी सुरक्षित बना सकते हैं।
ड्राइविंग से पहले शराब या दवाओं के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि नशे की हालत में दुर्घटना होना स्वाभाविक है।
कई बार थकान या रात के समय गाड़ी चलाते समय हमें अक्सर नींद आने लगती है इसलिए अगर नींद आ रही है तो बेहतर होगा कि गाड़ी साइड में रोके और किसी ढाबे आदि पर चाय या कॉफी पी लें।
एक्सीडेंट की एक बड़ी वजह तेज स्पीड से ड्राइविंग करना भी माना जाता है इसलिए रात के समय ड्राइविंग करते वक्त अपनी स्पीड कम रखे।
खुद को एक्टिव रखने के लिए आप कोई गाना सुन सकते है, इसके अलावा रात में हमेशा अकेले ड्राइविंग करने से बचें।