ड्राइविंग के वक्त एक्सीडेंट से बचना है तो ना करें ये गलतियां


By Farhan Khan13, Jan 2023 06:40 PMjagran.com

झपकी आना

कार में झपकी आने की वजह से कई बार हादसे हो जाते हैं।

ठंड का मौसम

ठंड के मौसम में रात या तड़के ड्राइविंग के दौरान नींद आना आम बात है।

महत्वपूर्ण सुझाव

रात में ड्राइव की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं।

सुरक्षित सफर

इन टिप्स के जरिए आप सफर को काफी सुरक्षित बना सकते हैं।

शराब या दवाओं का सेवन

ड्राइविंग से पहले शराब या दवाओं के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि नशे की हालत में दुर्घटना होना स्वाभाविक है।

थकान

कई बार थकान या रात के समय गाड़ी चलाते समय हमें अक्सर नींद आने लगती है इसलिए अगर नींद आ रही है तो बेहतर होगा कि गाड़ी साइड में रोके और किसी ढाबे आदि पर चाय या कॉफी पी लें।

तेज स्पीड

एक्सीडेंट की एक बड़ी वजह तेज स्पीड से ड्राइविंग करना भी माना जाता है इसलिए रात के समय ड्राइविंग करते वक्त अपनी स्पीड कम रखे।

गाना सुनना

खुद को एक्टिव रखने के लिए आप कोई गाना सुन सकते है, इसके अलावा रात में हमेशा अकेले ड्राइविंग करने से बचें।

गंगा विलास क्रूज के जरिए दुनिया के अद्भुत सफर की शुरुआत, जानिए खासियत