70 हजार वर्ग फीट में बसा दुबई का भव्य हिंदू मंदिर, देखें तस्वीरें


By Abhishek Pandey05, Oct 2022 12:34 PMjagran.com

मंदिर के खुले कपाट

दशहरा के ठीक एक दिन पहले दुबई के भव्य हिंदू मंदिर का भारत के शीर्ष गणमान्य की मौजूदगी में आधिकारिक तौर पर उद्धाटन किया गया।

70 हजार वर्ग फीट में बसा

यह हिदू मंदिर जेबेल अली में अमीरात के कॉरिडोर ऑफ टॉलरेंस में स्थित है। जो कि 70 हजार वर्ग फीट में बसा है।

16 देवी-देवताओं की मूर्तियां

दुबई के इस हिंदू मंदिर में राम दरबार, भगवान विष्णु, हनुमान समेत 16 देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई हैं।

2 वर्षां में बनकर हुआ तैयार

2019 में इसके डिजाइन को तैयार किया गया था, कोरोना के बावजूद 2 साल में यह मंदिर बनकर तैयार हो गया।

भारतीय संस्कृति की झलक

इस मंदिर में भारतीय वास्तुशास्त्र और अरब की संस्कृति का अद्भुत मेल देखने को मिलता है।

प्रार्थना सभागार

मंदिर की पहली मंजिल पर प्रार्थना सभागार होगा। इसके साथ ही सिखों की पवित्र किताब गुरु ग्रंथ साहिब को रखने के लिए एक अलग कक्ष भी होगा।

दुबई का दूसरा हिंदू मंदिर

यह मंदिर दुबई का दूसरा हिंदू मंदिर है। यहां का पहला हिंदू मंदिर 1958 में तैयार हुआ था।

यूक्रेन ने रुस को इन मोर्चों पर दी करारी शिकस्त