Ducati ने आज इंडियन मार्केट में अपनी प्रीमियम बाइक Ducati DesertsX लॉन्च की।
इस मोटरसाइकिल के व्हील बेस काफी पॉवरफुल बनाए गए हैं। ताकि, रेतीले सड़कों पर भी ये बाइक शानदार तरीके से चले। इस बाइक को कई वैरिएंट में पेश किया गया है।
डेजर्टएक्स एक एडवेंचर मोटरसाइकिल का हिस्सा दिखता है, जिसमें ट्विन राउंड एलईडी हेडलाइट्स, लंबी विंडस्क्रीन और एक थीन लुक दिया गया है।
डेजर्ट एक्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, मल्टीपल राइडिंग मोड्स और सभी परिस्थितियों में सुरक्षा व प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए ढेर सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस दिए गए हैं।
नई डुकाटी डेजर्ट एक्स में 937 सीसी, एल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, टेस्टास्ट्रेटा इंजन दिया गया है, जो 9,250 आरपीएम पर 110 बीएचपी की पॉवर और 6,500 आरपीएम पर 92 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है
नई 2023 डुकाटी डेजर्ट एक्स को भारत में सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है। 17.91 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत वाली डेजर्ट एक्स केवल स्टार व्हाइट सिल्क पेंट स्कीम में उपलब्ध होगी।
इसकी बुकिंग दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में सभी डुकाटी इंडिया डीलरशिप पर खुली है।