अफगानिस्तान में आए भूकंप से थर्राया दिल्ली-NCR


By Preeti Gupta22, Mar 2023 02:44 PMjagran.com

भूकंप से सहमे दिल्ली-NCR के लोग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR में मंगलवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जहां एक ओर भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान रहा, वहीं इस भूकंप से पूरा भारत हिल गया।

खौफजदा हुए लोग

दिल्ली-NCR में मंगलवार (20 मार्च) की रात करीब 10:17 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिसके बाद घबराकर लोग घरों, फ्लैटों, बहुमंजिला इमारतों से बाहर निकलकर आ गए।

6.6 तीव्रता का आया भूकंप

भारत के विभिन्न हिस्सों में आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू-कुश क्षेत्र बताया गया। जहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई।

मार्च में छठीं बार आया भूकंप

भारत में एक महीने के भीतर यह छठी बार भूकंप आया है। तेज झटकों के कारण दिल्ली में स्थित जामिया नगर, कालकाजी, शाहदरा इलाकों की कई इमारतों में दरारें आ गईं।

इन राज्यों में भी भूकंप ने दी दस्तक

भूकंप ने दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत की जमीन को हिला कर रख दिया। दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

जम्मू में बाधित हुई मोबाइल सेवा

भारत में मार्च के महीने में यह छठीं बार भूकंप आया। दहशत के कारण लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं, भूकंप के कारण जम्मू के कुछ इलाकों में मोबाइल सेवा बाधित भी हुई।

भूकंप से हिली धरती

भूकंप के झटकों ने भारत के अलावा तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान की जमीन को भी हिला कर रख दिया।

पाकिस्तान में 9 लोगों की मौत

पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटकों के कारण 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 160 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। वहीं, अफगानिस्तान में भी दो लोगों की मौत हुई है।

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को मतदान, 8 को मतगणना