Earthquakes In India: भारत में 9 महीने में 948 बार डोली धरती


By Abhishek Pandey09, Nov 2022 10:47 AMjagran.com

भूकंप

बुधवार रात भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसका एपिक सेंटर नेपाल रहा।

भूकंप की तीव्रता

भारत में भूकंप की तीव्रता कहीं कम तो कहीं ज्यादा रही।

एपिक सेंटर

बुधवार रात आए भूकंप का एपिक सेंटर नेपाल रहा। एपिक सेंटर रहे नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता 4 से अधिक 6.3 थी।

9 महीनों में 948 बार भूकंप

देश में पिछले 9 महीनों में 948 बार भूकंप के झटके महसूस किए। हालांकि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

4 से अधिक तीव्रता वाले भूकंप

जिसमें 240 ऐसे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिनकी तीव्रता 4 से अधिक रही।

4 से कम तीव्रता वाले भूकंप

4 से कम की तीव्रता वाले भूकंप आमतौर पर महसूस नहीं किए जाते हैं। लेकिन 4 से अधिक तीव्रता वाले भूकंप आसानी से महसूस किए जा सकते हैं।

10 हजार लोगों की मौत

नेपाल में इससे पहले 2015 में आए भूकंप में 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

Ambedkar Jayanti: भीमराव अंबेडकर के अनमोल विचार