करवा चौथ पर बनाएं सिलेब स्टाइल गजरे वाला जुड़ा!


By Ruhee Parvez11, Oct 2022 05:29 PMjagran.com

कैसे बनाएं गजरे वाला जूड़ा

तो अगर आपको भी सिलेब्स का गजरे वाला जूड पसंद आता है, तो आइए जानें कि कैसे आसानी से इसे बनाया जा सकता है।

इसके लिए आपको क्या-क्या चाहिए?

सबसे पहले आपको चाहिए यू-पिन्स, फिर एक हेयर टाई, बन डोनट, बॉबी पिन्स, हेयर मूस और हेयर ब्रश की ज़रूरत पड़ेगी। साथ ही गजरा न भूलें।

बालों को धोएं और सुखा लें

बाल अगर ऑयली हैं, तो शुरुआत इन्हें धोने के साथ करें। अच्छी तरह बालों को धोने के बाद, सुखा भी लें।

हेयर मूस लगाएं

जब बाल अच्छी तरह सूख जाएं, तो थोड़ा-सा हेयर मूस लें और बालों पर लगा लें। इसके बाद बालों को ब्लो ड्राई कर लें।

बालों को सेट करें

बालों को अच्छी तरह से ब्रश करें और बीच की मांग निकाल लें। आपको अगर बीच की मांग पसंद नहीं है, तो इसे छोड़ा भी जा सकता है। अब पोनीटेल बनाकर रबरबैंड लगा लें।

अब जूड़ा बना लें

पोनीटेल बनाने के बाद इसे मोड़कर जूड़ा बना लें। अब बॉबी पिन्स लगाकर इसे सेट कर लें।

डोनट बन का इस्तेमाल करें

जब जूड़ा बन जाए, तो इसके ऊपर यू-पिन्स की मदद से डोनट को फिक्स कर लें।

गजरा लगाएं

अब इसके ऊपर गजरा लगा लें। गजरे को जूड़े पर लपेट लें। गजरा गिरे नहीं इसलिए इस पर भी बॉबी पिन्स लगा लें।

बदलते मौसम में सर्दी-खांसी से हैं परेशान, तो ये देसी उपाय आ सकते हैं बेहद काम