मानसून में अधिक बारिश और जलजमाव की वजह से कार चलाते समय इसे काफी नुकसान पहुंचता है, लेकिन कार के इन टिप्स को अपनाकर आप गाड़ी को सुरक्षित रख सकते हैं।
बारिश शुरू होने से पहले टायरों की ग्रिप चेक कर लें और अगर इसके रबर घिस चुके हैं तो इसे जल्द बदल लें।
मानसून के समय रात के साथ-साथ दिन में भी कम विजिब्लिटी के कारण लाइट्स जलाने की जरूरत होती है। इसलिए हेडलाइट के साथ ही टेललाइट और इंडिकेटर लाइट को सही कर लें।
बारिश में सड़कों पर फिसलन बढ़ जाती है, जिससे ब्रेक्स को पेशेवर द्वारा चेक कराना चाहिए। जितनी जल्दी हो सके खराब हो चुके पार्ट्स को बदल दें।
मानसून में कार का निचला बॉडी सबसे ज्यादा पानी के संपर्क में रहता है। इसलिए इस पर डीजल या इंजन ऑयल की लेयर लगा दें।
साल भर इस्तेमाल नहीं किये जाने की वजह से कार वाइपर बहुत बार काम नहीं करता। इसलिए बारिश से पहले इसे भी चेक करा लें।
बारिश से पहले कार सर्विसिंग करने से बारिश के दौरान इंजन पर कम दबाव पड़ता है। साथ ही एक्सटिरीयर पर पॉलिसींग होने की वजह से पानी के धब्बे भी नहीं आते।
बारिश में कवर लगाने पर कार के अंदर अतिरिक्त नमी आ जाती है और यह बॉडी को खराब कर देती है, इसलिए मानसून में कवर ना लगाएं।
बारिश के समय विंडस्क्रीन पर पानी के दाग को खत्म करने के लिए विंडस्क्रीन वाशर का इस्तेमाल किया जाता, इसलिए बारिश से पहले इसे चेक जरूर कर लें।