ऐसे बदलें अपने Wi-Fi का पासवर्ड....


By Mahak Singh23, Nov 2022 06:04 PMjagran.com

Wi-Fi

आजकल Wi-Fi की जरूरत हर किसी को होती है, जिससे लोग अपने घर में Wi-Fi लगवा लेते हैं लेकिन उसके पासवर्ड का ध्यान नहीं रखते हैं।

Wi-Fi पासवर्ड

अपने घर में लगे Wi-Fi का पासवर्ड किसी अनजान व्यक्ति को नहीं बताना चाहिए, अगर किसी अनजान व्यक्ति को आपके घर या ऑफिस के Wi-Fi का पासवर्ड पता हो तो तुरंत अपना पासवर्ड बदल लें।

अनजान व्यक्ति

अगर अनजान व्यक्ति आपके Wi-Fi पासवर्ड का उपयोग करके कोई गलत काम किया है तो आप फंस जाएंगे, क्योंकि उसने वह काम आपके Wi-Fi नेटवर्क के जरिए किया था।

पासवर्ड

इसलिए यह बेहद जरूरी है कि दूसरे पासवर्ड की तरह अपने Wi-Fi के पासवर्ड को भी गुप्त रखें, अगर आप अपने Wi-Fi का पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो इन टिप्स की मदद से बदल सकते हैं।

ऐसे बदलें Wi-Fi का पासवर्ड

Wi-Fi का पासवर्ड बदलने के लिए आप अपने नेटवर्क प्रोवाइडर के ऐप में जाकर इसे बदल सकते हैं, यह सबसे आसान तरीका है, यह सुविधा Airtel और Jio द्वारा दी जाती है लेकिन हर कंपनी नहीं देती है।

यूनिवर्सल तरीका

इसलिए हम आपको Wi-Fi पासवर्ड बदलने का यूनिवर्सल तरीका बताने जा रहे हैं।

आईपी एड्रेस

सबसे पहले अपना आईपी एड्रेस पता करें, इसके लिए आप अपने राउटर के बॉक्स पर देख सकते हैं या अपने नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।

नेटवर्क

आईपी ​​​​एड्रेस खोजने के बाद, इसे अपने वेब ब्राउजर के एड्रेस बार में दर्ज करें। यहां ध्यान दें कि आप भी उसी Wi-Fi नेटवर्क का पासवर्ड बदलने के लिए उसी नेटवर्क से जुड़े हैं।

डिफॉल्ट लॉगिन क्रेडेंशियल्स

इसके बाद यहां आपको बॉक्स में डिफॉल्ट लॉगिन क्रेडेंशियल्स मिलेंगे और अगर नहीं मिले तो आप उन्हें अपनी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी से ले सकते हैं।

Change Wi-Fi Password

अब आपको WAN या वायरलेस नेटवर्क का विकल्प मिलेगा, उस पर जाकर Change Wi-Fi Password विकल्प पर क्लिक करें।

सबमिट बटन

अब यहां अपना नया पासवर्ड डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

जानिए क्या है WhatsApp का लोकेशन शेयरिंग फीचर, कैसे काम करता है