अगर आपके पास है इलेक्ट्रिक कार तो रखें इन बातो का ध्यान


By Mahak Singh18, Nov 2022 03:21 PMjagran.com

इलेक्ट्रिक वाहन

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन काफी बढ़ रहा है।

ध्यान

अगर आप भी ईवी के मालिक हैं तो आपको सर्दियों के मौसम में खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

रेंज

कहीं बीच रास्ते में आपकी कार अचानक खराब न हो जाए, इस समय ऊर्जा की ज्यादा खपत के चलते उनकी रेंज कम हो जाती है।

बैटरी का ख्याल

कार और बैटरी दोनों को प्री-हीटिंग करने से बैटरी को जरूरत के हिसाब से तापमान पर लाने में मदद मिलती है और बिजली की खपत भी कम होती है।

कार को गर्म करें

ऊर्जा की खपत के लिए इलेक्ट्रिक कार को हमेशा अच्छे से गर्म करें, कार एक बार हीट हो गई तो उसके बाद उसका तापमान अलग हो जाता है।

अनावश्यक सामान न रखें

कार में जितना हो सके उतना सामान रखें, अनावश्यक सामान न रखें। लोड बढ़ने से आपके वाहन पर असर पड़ता है।

पार्किंग का ख्याल

सर्दी हो या गर्मी आपको कार की पार्किंग का खास ख्याल रखना चाहिए, अगर ठंड ज्यादा हो तो कार को गैरेज या शेल्टर में या घर के निचले हिस्से में पार्क करें।

ऐसा हेलमेट जिसे लगाने पर ही चलेगी बाइक, जानें खासियत