फैशन और ग्लैमर की रानी सुष्मिता सेन की खूबसूरती से लेकर स्टाइलिश लुक्स काफी ट्रेंडी होते हैं। खासतौर पर उनकी ज्वेलरी स्टाइल काफी एलिगेंट होती है। अगर आपको भी आउटफिट को एक अलग पहचान देनी है, तो सुष्मिता सेन के इन डिफरेंट और स्टाइलिश नेकपीस डिजाइन से इंस्पिरेशन लें और अपने लुक में चार-चांद लगाएं।
पुराने जमाने की तरह हैवी चोकर के साथ लंबा हार काफी ट्रेडिशनल लुक देता है। आजकल इसका फैशन फिर से ट्रेंड में है। इस तरह के नेकलेस को आप हैवी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी या सूट के साथ कैरी करके काफी रॉयल लुक पा सकती हैं।
अभिनेत्री का ये सिल्वर और ब्लैक नेकलेस देखने में काफी क्लासी लुक दे रहा है। अगर अपनी वेस्टर्न ड्रेस में कुछ क्लासी और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो आप बिना किसी टेंशन के स्टड नेकलेस को ऑप्शन में रख सकती हैं। इन्हें आप किसी भी खास मौके या ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं।
किसी हैवी साड़ी के साथ आप इस ओल्ड और स्टाइलिश नेकपिस को कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक काफी अट्रैक्टिव और एलिगेंट हो जाएगा और पार्टी में सभी आपके दीवाने हो जाएंगे।
अगर आप अपने लुक को अट्रैक्टिव और कुल दिखाना चाहती हैं, तो सुष्मिता का यह डार्क कलर वाला बोहो चीक नेकपीस आपके लिए एकदम परफेक्ट हैैं। लॉन्ग ब्लैक कलर की वेस्टर्न ड्रेस पर यह नेकपीस काफी सिजलिंग लुक देगा।
अगर आप लाइट हैवी साड़ी पहनकर शादी में जा रही है, तो ज्वेलरी में डायमंड और पर्ल वाला हैवी नेकपीस कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक एकदम रॉयल और अट्रैक्टिव लगेगा।
सुष्मिता का यह नेकलेस देखने में काफी प्यारा और खूबसूरत लग रहा है। यह नेकलेस काफी शाइनी है, जिससे मेकअप को भी एक अलग स्टेटमेंट मिल रही है। आप लाइट मेकअप के साथ ऐसे नेकपीस को किसी पार्टी और शादी में ट्राई कर सकती हैं।
शादियों और पार्टियों में खूबसूरत और आउटफिट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए सुष्मिता सेन के खूबसूरत नेकपीस डिजाइन ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@sushmitasen47)