ट्विटर के मालिक बनते ही Elon Musk ने ट्वीट कर कहा चिड़िया मुक्त हो गई है।
Elon Musk के हाथों में ट्विटर की कमान आने के साथ ही ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को निकाल दिया गया है।
हालांकि ऐसा कोई आधिकारिक बयान ट्विटर की ओर से जारी नहीं किया गया है।
4 अप्रैल 2022 को मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी और कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए थे।
एलन मस्क ने 14 अप्रैल को 43 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने का आफर दिया था। लेकिन 44 अरब डॉलर में डील फाइनल हो गई थी।
अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ट्विटर के आधिकारिक रुप से मालिक बन गए हैं।
ट्विटर की लांचिंग 2006 में हुई थी। ट्विटर के पहले सीईओ जैक डोरसी थे।
ट्विटर के दुनियाभर में 25 से ज्यादा ऑफिस हैं, इसका हेडक्वाटर कैलिफोर्निया में स्थित है।