Coronavirus के नए वेरिएंट की भारत में एंट्री, जानें लक्षण


By Mahak Singh22, Dec 2022 02:23 PMjagran.com

Coronavirus

देशभर में जहां कोरोना की लहर थमती नजर आ रही थी, वहीं अब एक बार फिर कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है।

ओमिक्रोन का सब वेरियंट

वर्तमान में चीन में ओमिक्रोन का सब वेरियंट BF.7 सामने आया है, यह वेरिएंट भारत भी पहुंच चुका है।

BF.7

भारत में अब तक BF.7 के चार केस मिले हैं, गुजरात और ओडिशा से 2-2 पीड़ित मिला है। आइए जानते हैं क्या है BF.7 वेरिएंट, कितना खतरनाक है और इसके लक्षण।

BF.7 वेरिएंट क्या है

सेल होस्ट एंड माइक्रोब जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, BF.7 सब-वेरिएंट में मुख्य वेरिएंट के मुकाबले 4.4 गुना ज्यादा न्यूट्रलाइजेशन रेजिस्टेंस है।

एंटीबॉडी

इसके चलते लोगों के अंदर मौजूद एंटीबॉडी BF.7 को नष्ट करने में बहुत कम सक्षम है।

BF.7 के लक्षण

इसके मुख्य लक्षण बुखार, गले में खराश, खांसी, नाक बहना, कमजोरी और थकान है, वहीं कुछ लोगों में उल्टी और दस्त की शिकायत भी देखी गई है।

कठिन परिश्रम के समय ध्यान रखें ये 6 बातें, मिलेगी सफलता