देशभर में जहां कोरोना की लहर थमती नजर आ रही थी, वहीं अब एक बार फिर कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है।
वर्तमान में चीन में ओमिक्रोन का सब वेरियंट BF.7 सामने आया है, यह वेरिएंट भारत भी पहुंच चुका है।
भारत में अब तक BF.7 के चार केस मिले हैं, गुजरात और ओडिशा से 2-2 पीड़ित मिला है। आइए जानते हैं क्या है BF.7 वेरिएंट, कितना खतरनाक है और इसके लक्षण।
सेल होस्ट एंड माइक्रोब जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, BF.7 सब-वेरिएंट में मुख्य वेरिएंट के मुकाबले 4.4 गुना ज्यादा न्यूट्रलाइजेशन रेजिस्टेंस है।
इसके चलते लोगों के अंदर मौजूद एंटीबॉडी BF.7 को नष्ट करने में बहुत कम सक्षम है।
इसके मुख्य लक्षण बुखार, गले में खराश, खांसी, नाक बहना, कमजोरी और थकान है, वहीं कुछ लोगों में उल्टी और दस्त की शिकायत भी देखी गई है।