भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से पहले वनडे के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा।
इस सीरीज के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले 16 जनवरी को भारतीय टीम और फैंस को बड़ा झटका लगा।
बता दें कि टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम इंडिया में जगह मिली।
रजत पाटीदार का जन्म 1 जून, 1993 को इंदौर में हुआ था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2015-16 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू और 2017-18 में उनके घरेलू टी20 करियर का आगाज हुआ।
2018-19 रणजी ट्रॉफी सीजन में जहां उनके बल्ले से 8 मैचों में 713 रन निकले, वहीं वे मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रजत पाटीदार को खरीदा था।
आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 54 गेंदों में नाबाद 112 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेलकर सबको दंग कर दिया।
आईपीएल में अब तक 12 मैच खेलते हुए उन्होंन 404 रन बनाए है, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 144.29 का रहा।