खूबसूरत बैकवॉटर्स, मज़ेदार खाना, स्पा कराने का मौका और धूप का आनंद लेना हो, तो आप केरल की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। एलेप्पी में आप कुछ दिन गर्म मौसम का मज़ा उठा सकते हैं।
अगर आप ठंडे मौसम के फैन नहीं हैं, तो आप छत्तीसगढ़ का रुख कर सकते हैं। यहां आप मशहूर चित्रकूट फॉल्स से लेकर रायपुर और अमरकंटक घूम सकते हैं।
दिल्ली की हड्डियां हिला देनी वाली ठंड से छुटकारा पाने के लिए बांदीपुर भी बेहतरीन जगह है। यहां का राष्ट्रीय उद्यान 874 किमी में फैला हुआ है और सर्दियों में यह जगह आपका दिल खुश कर देगी।
जिन लोगों को सर्दी नहीं पसंद, उन्हें इस दौरान हम्पी ज़रूर जाना चाहिए। यहां आप धूप का मज़ा लेने के साथ कई खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं।
अगर आप समुद्र का किनारा पसंद है, तो आपको दीव आना चाहिए। यहां भी आप समुद्र के किनारे सनबेदिंग कर सकते हैं और खूबसूरत बीच पर आराम कर सकते हैं।
गोवा जाने का प्लान हर कोई करता है, लेकिन अगर आप ठंड से दूर जाना चाहते हैं, तो इस दौरान गोवा ज़रूर जाएं। यहां की वाइब से लेकर खाना और बीच आपका दिल खुश कर देंगे।
अगर आपको गर्म जगह जाने का दिल हो रहा है, तो गोकर्ण भी बेहद खूबसूरत जगह है। यह गोवा की तरह का ही है, बस यहां आपको लोगों की भीड़ नहीं दिखेगी।
रात में साफ आसमान में चमकते तारे, सुनहरा रेगिस्तान, समृद्ध संस्कृति और इतिहास का आनंद उठाने के लिए सर्दी के मौसम में जैसलमेर जाएं। हालांकि, रात में यहां काफी ठंड हो जाती है।