हिंदी सिनेमा कई मायनों में अहम है। इसकी कुछ फिल्में आज भी फिल्मों में रूचि रखने वालों के बीच अपनी जगह बनाती हैं।
ऐसी ही कुछ सदाबहार फिल्मों के बारे में चर्चा करेंगे, जो आज भी दर्शकों के बीच अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखी हैं।
1982 में आई इस फिल्म का नाम आज भी सुपरहिट लिस्ट में आता है। दर्शकों के बीच इसे काफी पसंद किया जाता है।
यह हिंदी सिनेमा की एक शानदार फिल्म है। 1971 में आई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना ने शानदार भूमिका निभाई।
यह भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इसे गुरूदत्त द्वारा निर्देशित, निर्मित किया गया और इसमें अभिनय गुरूदत्त, वहीदा रहमान ने किया है।
यह फिल्म 1975 में आई थी। इसमें धर्मेन्द्र और अमिताभ को जय-वीरू के रूप में दर्शकों से खूब प्यार मिला। इसकी ख्याति आज भी लोगों के दिल में है।
यह फिल्म 1978 में आई थी। इसमें मुख्य किरदार का रोल अमिताभ बच्चन ने बखूबी निभाया है।
गोविंदा और राजेश खन्ना अभिनीत यह फिल्म 1990 में आई। इस फिल्म से गोविंदा को खूब प्रसिद्धि मिली तो वहीं राजेश खन्ना को बड़े दिनों बाद हिट फिल्म मिली।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com