बीमारियों से बचाती है हल्दी


By Priyanka Singh24, Jan 2023 02:56 PMjagran.com

पेट से जुड़ी समस्या

अधिक मात्रा में हल्दी के सेवन से पेट दर्द और क्रेम्पस जैसी समस्याएं होने की संभावना बढ़ जाती है। इतना ही नहीं ब्लोटिंग और एसिड रिफ्लक्स जैसी समस्याएं भी देखने को मिलती हैं।

किडनी स्टोन की समस्या

हल्दी में ऑक्सालेट मौजूद होता है जो कि किडनी स्टोन की संभावना को बढ़ा देता है। इनसोल्युबल कैल्शियम ऑक्सलेट में कैल्शियम को वाइंड कर देता है। जो कि किडनी स्टोन होने का एक प्राथमिक कारण हो सकता है।

स्किन रैशेज का खतरा

अधिक मात्रा में हल्दी का सेवन स्किन रैशेज का कारण बन सकता है। हालांकि, ऐसी स्थिति काफी रेयर होती है।

सिर दर्द और बेचैनी

खाद्य पदार्थ में ज्यादा हल्दी लेने से सिरदर्द और बेचैनी महसूस कर सकती हैं। लेकिन ये पूरी तरह से सिद्ध नहीं हुआ है।

एलर्जिक रिएक्शन होने का खतरा

हल्दी में मौजूद कुछ कंपाउंड्स एलर्जिक रिएक्शन, सांस लेने में तकलीफ और स्किन आउटब्रेक का कारण बन सकती है।

चुटकी भर हल्दी है काफी

दूध में मिलाकर पीना हो या फिर सब्जी में चुटकी भर हल्दी काफी है सेहत को लाभ पहुंचाने के लिए। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कई बार महिलाएं ज्यादा मात्रा में हल्दी का सेवन करती है जो गलत है।

मूली के पत्ते खाने के 5 फायदे