ये 5 एक्सरसाइज गर्दन और पीठ दर्द से दिलाएंगी निजात


By Farhan Khan23, Mar 2024 01:07 PMjagran.com

गर्दन और पीठ में दर्द

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में गर्दन और पीठ दर्द एक आम समस्या बन गई है। गलत बैठने का तरीका, लंबे समय तक बैठे रहना, और फिजिकल एक्टिविटी की कमी इन दर्दों के प्रमुख कारण हैं।

करें ये एक्सरसाइज

ऐसे में आज हम आपको 5 आसान एक्सरसाइज के बारे बताएंगे, जो आपको गर्दन और पीठ दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकती हैं। आइए इसके बारे में जानें।

हाथों से घुटने पकड़े

पीठ के बल लेट जाएं और अपने घुटनों को मोड़ें। अपने हाथों से घुटनों को पकड़ें और उन्हें अपनी छाती की ओर खींचें।

10 बार ऐसा ही करें

कुछ सेकंड के लिए इस स्थिति में रहें और फिर धीरे-धीरे घुटनों को वापस नीचे लाएं। इस एक्सरसाइज को 10 बार दोहराएं।

कैट-काऊ पोज

चारों तरफ घुटनों के बल बैठें और अपनी हथेलियों को कंधों के नीचे और घुटनों को कूल्हों के नीचे रखें। सांस छोड़ते हुए अपनी पीठ को ऊपर की ओर उठाएं और अपनी गर्दन को नीचे की ओर झुकाएं।

गर्दन ऊपर की ओर उठाएं

सांस लेते हुए अपनी पीठ को नीचे की ओर झुकाएं और अपनी गर्दन को ऊपर की ओर उठाएं। इस एक्सरसाइज को 10 बार दोहराएं।  

सुपरमैन एक्सरसाइज

पेट के बल लेट जाएं और अपने हाथों और पैरों को सीधा रखें। एक साथ अपनी बाहों और पैरों को ऊपर की ओर उठाएं।

10 बार करें ये एक्सरसाइज

कुछ सेकंड के लिए इस स्थिति में रहें और फिर धीरे-धीरे अपनी हाथों और पैरों को वापस नीचे लाएं। इस एक्सरसाइज को 10 बार दोहराएं।

अगर आपकी भी गर्दन और पीठ में दर्द रहता है तो ये एक्सरसाइज जरूर करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

शरीर की सूजन कम करने के लिए कौन सा फल खाना चाहिए?