बेड पर बैठे-बैठे करें ये एक्सरसाइज, वजन होगा कम


By Farhan Khan22, Nov 2023 06:00 PMjagran.com

योग और एक्सरसाइज

योग और एक्सरसाइज दोनों ही हमारे साथ के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं लेकिन हम अपनी व्यस्त जीवनशैली की वजह से इसके लिए समय नहीं निकाल पाते।

बेड पर एक्सरसाइज

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी एक्सरसाइज के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप बेड पर बैठे-बैठे भी कर सकते हैं साथ ही आपका वजन भी घटेगा।

क्रंचेस

यह एक्सरसाइज वजन घटाने के लिए बेस्ट मानी जाती है। बेड पर पैर मोड़कर लेट जाएं। हाथों को सिर के पीछे रख लें।

पेट पर प्रेशर

पेट पर प्रेशर देते हुए ऊपर उठने की कोशिश करें। एक बार में कम से कम 7 से 10 बार क्रंचेस करने की कोशिश करें।

एयर साइकिलिंग

इसके लिए आपको बिस्तर पर लेटकर पैरों को हवा में ऐसे चलाना है, जैसे आप साइकिल चला रहे हों।

5 से 10 मिनट

इससे आप पेट, कमर, जांघ की चर्बी को आसानी से कम कर सकते हैं। 5 से 10 मिनट तक इस एक्सरसाइज को करना है।

लेग लिफ्ट्स

इसके लिए बेड पर पीठ के बल एकदम सीधे लेट जाएं। हाथों को हिप्स के नीचे टिका लें। अब सांस भरते हुए पैरों को ऊपर की ओर उठाएं।

लोअर बॉडी में पेन

कुछ सेकेंड रुकने के बाद सांस छोड़ते हुए पैरों को नीचे ले जाएं। इससे वजन कम होने के साथ लोअर बॉडी में पेन भी दूर होता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

सांसों से जुड़ी बीमारियों से बचने के लिए करें ये योगासन