दिमाग तेज करने के लिए करें ये एक्सरसाइज


By Abhishek Pandey18, Jan 2023 03:19 PMjagran.com

स्मरण क्षमता

आजकल पारिवारिक कलह, भागदौड़ और काम की वजह से लोग तनाव में आ जाते हैं, जिससे हमारी स्मरण क्षमता कम होने लगती है।

दिमागी एक्सरसाइज करना

इन दिमागी एक्सरसाइज करने से तनाव कम होने लगता है और साथ ही स्मरण क्षमता भी बढ़ जाती है।

ध्यान लगाना

ध्यान लगाने से दिमाग को शांत, नियंत्रित करने में मदद मिलती है। रोजाना सुबह आधे घंटे ध्यान लगाना चाहिए।

कॉसवर्ड पजल सुलझाना

दिमाग की एक्सरसाइज करने के लिए कॉसवर्ड पजल सुलझाना सबसे बेहतर एक्सरसाइज है।

शतरंज खेलना

शतरंज को दिमाग का खेल माना जाता है, शतरंज खेलने से दिमाग की तार्किक क्षमता में सुधार होता है।

हॉबी को फॉलो करें

अपनी पसंदीदा चीजें करने से दिमाग को तेज करने में काफी मदद मिलती है। इसलिए आप अपनी हॉबी को शामिल कर सकते हैं।

एक्सरसाइज

रोजाना एक्सरसाइज करना दिमाग और शरीर दोनो के लिए काफी फायदेमंद होती है।

इन घरेलू नुस्खों से पाएं टॉन्सिल की समस्या को छूमंतर