बालों को झड़ने से रोकने के लिए करें ये अभ्यास


By Farhan Khan25, Feb 2023 05:09 PMjagran.com

सुंदर और घने बाल

चाहे जवान हो या बुजुर्ग हर उम्र का व्यक्ति यही चाहता है कि उसके सुंदर और घने बाल हो।

खराब जीवनशैली

मौसम, प्रदूषण, पौष्टिक आहार की कमी और खराब जीवनशैली के कारण बालों पर बुरा असर पड़ता है।

बाल झड़ना

हालांकि कुछ लोगों के उम्र से पहले ही बाल झड़ने लगते हैं या उनके सफेद बाल होने लगते हैं।

हेयर प्रोडक्ट्स

ऐसे में अक्सर लोग बालों की इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भिन्न भिन्न तरह के हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं।

योगासन

आज हम आपको कुछ ऐसे योगासन के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ आपके बालों को घना और काला बनाने में मदद करेगा बल्कि इससे आपके बालों की ग्रोथ भी होगी।

बालासन अभ्यास

बालासन अभ्यास बालों की ग्रोथ और उन्हें घने करने के लिए फायदेमंद हो सकता है।

वज्र आसन

बालासन करने के लिए घुटनों को मोड़कर वज्र आसन की अवस्था में बैठ जाएं।

ऐसे करें

इसके बाद हाथों को ऊपर करते हुए गहरी सांस लें, फिर सांस छोड़ते हुए शरीर को आगे की ओर झुकाएं और सिर जमीन पर रखकर पेट जांघों पर रखें।

त्रिकोणासन

रूखे और सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए त्रिकोणासन का अभ्यास करें। दोनों पैरों को कुछ दूरी पर रखकर खड़े हो जाएं और हाथ व कंधों को सीध पर रखते हुए ऊपर उठाएं। अब दाहिने हाथ से पैर को छुएं।

वायु प्रदूषण से होने वाली 5 गंभीर बीमारियां, ऐसे करें बचाव