Exit Poll 2023: जानें कहां बन रही है किसकी सरकार?


By Amrendra Kumar Yadav01, Dec 2023 02:07 PMjagran.com

एग्जिट पोल जारी

5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की वोटिंग के बाद कल शाम एग्जिट पोल जारी किया गया। इसमें कौन से राज्य में किसकी सरकार बनने के आसार हैं, इसकी चर्चा करेंगे।

5 राज्यों में चुनाव

आपको बता दें कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है और इसके नतीजे 3 दिसंबर को चुनाव आयोग जारी करेगा।

एग्जिट पोल में क्या है हाल

इससे पहले विभिन्न सर्वे एजेंसियों ने अपने सर्वे जारी किए हैं, जिसमें किस राज्य में कौन सी पार्टी मजबूती से आ रही है, इसकी चर्चा करेंगे।

मध्यप्रदेश का एग्जिट पोल

राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए विभिन्न सर्वे में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, वहीं दोनों ही पार्टियों के नेता सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।

राजस्थान का सर्वे

वहीं राजस्थान राज्य की बात करें तो यहां की 200 विधानसभा सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस में बहुमत के करीब पहुंचने की होड़ है। दोनों ही पार्टियां विभिन्न सर्वे में एक-दूसरे से कड़े मुकाबले में हैं।

छत्तीसगढ़ का चुनाव

छत्तीसगढ़ की बात करें तो इस राज्य में वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है और विभिन्न सर्वे में कांग्रेस आगे दिख रही हैं, हालांकि भाजपा भी कांग्रेस के साथ बेहतरीन टक्कर में है।

तेलंगाना में कौन जीत रहा है

तेलंगाना की बात करें तो इस राज्य की 119 सीटों में कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

मिजोरम में किसकी बन रही सरकार

सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक, मिजोरम में मिजोरम नेशनल फ्रंट और जेडपीएम के बीच टक्कर का मुकाबला हो सकता है।

पढ़ते रहें

राजनीति से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Exit Poll क्या है? जानें कहां से हुई थी इसकी शुरुआत?