हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड निकाली जाती है और इस मौके पर 21 तोपों की सलामी दी जाती है।
21 तोपों की गूंज उस वक्त सुनाई देती है, जब राष्ट्रगान गाया जाता है।
21 तोपों की सलामी का मतलब 21 गोलों से है, जिसमें महज 7 तोपों का इस्तेमाल किया जाता है और हर एक तोप 3 गोले दागती है।
गणतंत्र दिवस परडे के दौरान जब राष्ट्रगान होता है, तभी इन तोपों से 21 गोले दागे जाते हैं और हर एक तोप हर 2.25 सेकेंड में एक गोला दागता है।
जब हमारा राष्ट्रगान 52 सेकेंड में खत्म होता है और 21 तोपों की सलामी भी 2.25 सेकेंड के साथ 52 सेकेंड में खत्म हो जाती है।
गणतंत्र दिवस परेड के दौरान 21 तोपों से सलामी देने की पंरपरा 26 जनवरी 1950 को शुरू हुई।
पहली बार 2281 फील्ड रेजीमेंट की सात केनन ने एक साथ तोपों से सलामी दी गई।