पीएम मोदी से द जर्नल रिपोर्ट तक, फेक न्यूज़ का पर्दाफाश


By Farhan Khan30, Dec 2022 10:14 AMjagran.com

भजन का वीडियो

17 मई को सोशल मीडिया पर प्रेम भूषण जी महाराज के भजन का एक वीडियो खूब वायरल हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दावा किया गया कि यह भजन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाया है।

अखबार की क्लिपिंग

जून माह में एक अखबार की क्लिपिंग को सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल किया गया।

जोसेफ होप की टिप्पणी

बताया गया कि न्यूयॉर्क टाइम्स के मुख्य संपादक जोसेफ होप ने पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी की है।

राजस्‍थान का श्रीगंगानगर इलाका

जुलाई के महीने में राजस्‍थान, श्रीगंगानगर में भारी बारिश के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ।

डांस

वीडियो में एक ऑटो चालक बारिश में सड़क पर नाच रहा था, जिसे राजस्‍थान या मध्‍य प्रदेश का बताया गया था।

द जर्नल रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर आयरलैंड की न्यूज वेबसाइट ‘द जर्नल’ का एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था।

मंकीपॉक्स की लाइफ

जिसमें दावा किया गया कि मंकीपॉक्स 120 साल तक दरवाजे के हैंडल और टॉयलेट सीट पर जिंदा रह सकता है।

साल 2022 में जनवरी से अप्रैल तक, भ्रामक खबरों की पड़ताल