सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि कान में लहसुन डालने से कान का दर्द, कान का संक्रमण और सिर दर्द ठीक हो जाता है, जो भ्रामक निकला।
यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से जोड़कर एक वीडियो वायरल किया गया।
वीडियो में दावा किया गया कि अयोध्या में सपा की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल किया गया।
दावा किया गया कि यूपी विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश की कुल 165 सीटों पर चुनाव लड़ा।
इन सभी सीटों पर ओवैसी की पार्टी की वजह से बीजेपी उम्मीदवार विपक्षी दल के मुकाबले 2000 से कम मतों के अंतर से जीतने में सफल रहे।
उत्तर प्रदेश समेत जब पूरे देश में लाउडस्पीकर विवाद चल रहा था, उसी दौरान एक पोस्ट वायरल हो रही थी।
पोस्ट में यूजर्स एक इमारत की फोटो लगाकर दावा कर रहे थे कि यह मस्जिद नैनीताल में है, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मुसलमानों को जमीन देकर इसका निर्माण कराया।
सुबह साढ़े 4 बजे से इस मस्जिद में लगे 16 बड़े-बड़े लाउडस्पीकर पर काफी तेज आवाज होती है जो कि पूरी तरह से गलत साबित हुआ।