साल 2022 में जनवरी से अप्रैल तक, भ्रामक खबरों की पड़ताल


By Farhan Khan29, Dec 2022 05:00 PMjagran.com

लहसुन से कान दर्द

सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि कान में लहसुन डालने से कान का दर्द, कान का संक्रमण और सिर दर्द ठीक हो जाता है, जो भ्रामक निकला।

विधानसभा चुनाव

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से जोड़कर एक वीडियो वायरल किया गया।

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

वीडियो में दावा किया गया कि अयोध्या में सपा की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल किया गया।

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी

दावा किया गया कि यूपी विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश की कुल 165 सीटों पर चुनाव लड़ा।

2000 से कम मतों के अंतर से जीत

इन सभी सीटों पर ओवैसी की पार्टी की वजह से बीजेपी उम्मीदवार विपक्षी दल के मुकाबले 2000 से कम मतों के अंतर से जीतने में सफल रहे।

वायरल पोस्ट

उत्तर प्रदेश समेत जब पूरे देश में लाउडस्पीकर विवाद चल रहा था, उसी दौरान एक पोस्ट वायरल हो रही थी।

मस्जिद का निर्माण

पोस्ट में यूजर्स एक इमारत की फोटो लगाकर दावा कर रहे थे कि यह मस्जिद नैनीताल में है, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मुसलमानों को जमीन देकर इसका निर्माण कराया।

लाउडस्पीकर पर तेज आवाज

सुबह साढ़े 4 बजे से इस मस्जिद में लगे 16 बड़े-बड़े लाउडस्पीकर पर काफी तेज आवाज होती है जो कि पूरी तरह से गलत साबित हुआ।

2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध समेत इन मुद्दों पर खूब फैलाया गया झूठ