Astrology: हाथों से ये चीजें गिरना माना जाता है अशुभ


By Shivani Singh30, Nov 2022 11:48 AMjagran.com

मांग भरने का सिंदूर गिरना

सिंदूर को विवाहित महिलाओं के सुहाग की निशानी माना जाता है। सिंदूर दानी अचानक से हाथ से छुट जाए और जमीन में गिर जाए, तो यह अशुभ माना जाता है।

पूजा का सिंदूर गिरना

पूजा के दौरान सिंदूर गिर जाए, तो ये अशुभ संकेत है। माना जाता है कि सिंदूर गिरने का मतलब है कि कोई अशुभ समाचार जल्द मिलने वाला है।

चावल का गिरना

हाथों से चावल सहित अन्य अनाज का गिरना मां अन्नपूर्णा का अपमान माना जाता है। अगर रोजाना चावल गिर रहे है, तो इसका मतलब है कि मां लक्ष्मी आपसे रुष्ट हैं।

तेल का बर्तन गिरना

तेल से भरा बर्तन गिरने का मतलब है कि भविष्य में परिवार के ऊपर कोई संकट आने वाला है। इसके साथ ही व्यक्ति कर्ज की बोझ में दबने वाला है।

पूजा का दीपक गिरना

मान्यता है कि हाथों से दीपक या थाली गिरने का मतलब है कि आपकी पूजा स्वीकार नहीं हुई है। पूजा के समय आपके किसी प्रकार की गलती है।

नमक गिरना

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नमक का संबंध शुक्र और चंद्रमा ग्रह से हैं। ऐसे में व्यक्ति को जीवन में कई परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है।

घर के इस दिशा में लगाने चाहिए घने पौधे