इन दिनों ओटीटी की दुनिया में कंटेंट और दर्शको की कतार लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में हर कोई फिल्मों और सीरीज के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का रास्ता अपना रहा है।
ऐसे में हमारे यू ट्यूबर्स भी इससे पीछे नहीं हैं। कई फेमस यू ट्यूबर्स ने डिजिटल दुनिया के साथ ओटीटी की दुनिया में भी कदम रख पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है। आज हम ऐसे ही यू ट्यूबर्स की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं।
भुवन बाम यू ट्यूब की दुनिया का अच्छा नाम हैं। वो 'बीवी की वाइन्स' से काफी फेमस हुए। साल 2021 में वो 'ढिंढोरा' सीरीज में नजर आए।
मशहूर यू ट्यूबर कैरीमिनाटी उर्फ़ अजय नागर तीन यू ट्यूब चैनल चलाते हैं। इसके साथ ही कैरीमिनाटी 'मी बॉस एन्ड लॉकडाउन' सीरीज में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने अजय देवगन संग 'रनवे 34' में भी काम किया है।
फेमस इंफ्ल्युएंसर कुशा कपिला का अपने ही नाम से काफी पॉपुलर यू ट्यूब चैनल है। वह 'मसाबा मसाबा' और कॉमिक्सतान 3 जैसी सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस कई फिल्मों में भी कर चुकी हैं।
कॉमेडी वीडियो क्रियेटर हर्ष बेनीवाल भी फेमस यू ट्यूबर हैं। वो MX प्लेयर की सीरीज 'कैम्पस डायरीज' में नजर आए थे।
अमित भड़ाना अपने खुद के नाम से यू ट्यूब चैनल चलाते हैं। वो साल 2022 में अमित भड़ाना एलएलबी सीरीज में काम कर चुके हैं।