Nainital Trip : गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है ये डेस्टिनेशन


By Farhan Khan29, Mar 2023 01:10 PMjagran.com

हिल स्टेशन्स

यदि हिल स्टेशन्स की बात करें तो हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम उत्तराखंड का ही आता है।

उत्तराखंड

उत्तराखंड में कई तरह के दार्शनिक स्थल मौजूद है, जो हमारी यादों को और खूबसूरत बनाते हैं।

नैनीताल

नैनीताल भी इन्हीं हिल स्टेशनों में से एक है, जो कि हिमालय की कुमाऊं पहाड़ियों की तलहटी में बसा हुआ है।

फेमस हिल स्टेशन्स

ऐसे में आइए नैनीताल के आसपास के कुछ फेमस हिल स्टेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कैची धाम

नैनीताल से कैची धाम की दूरी महज 20 किलोमीटर है। कैची धाम में आप खूबसूरत नजारों के साथ नीम करोरी धाम के दर्शन कर सकते हैं।

वुडलैंड वॉटरफॉल

जो भी पर्यटक नैनीताल घूमने आता है उसमें वुडलैंड वॉटरफॉल उनकी पहली पसंद होती है। इस झरने का पानी एकदम सफेद रंग का दिखता है।

लवर्स पॉइंट

लवर्स पॉइंट नैनताल बस स्टैंड से हल्द्वानी की ओर लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ये अपनी चारों तरफ फैली सुंदरता के लिए मशहूर है। यह फोटो शूट के लिए बेहतरीन पॉइंट्स है।

नैनीताल व्यू प्वाइंट

आप इस व्यू प्वाइंट से नैनीताल के कई खूबसूरत नजारों का भी दीदार कर सकते हैं। यहां से हिमालय का अद्भुत नजारा पर्यटकों खूब पसंद आता है।

सुसाइड पॉइंट

स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां से कभी किसी प्रेमी जोड़े ने कूद कर सुसाइड किया था, इसीलिए इसका नाम सुसाइड पॉइंट पड़ा।

हिमाचल का सिसु है लॉन्ग वीकेंड के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन