यदि हिल स्टेशन्स की बात करें तो हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम उत्तराखंड का ही आता है।
उत्तराखंड में कई तरह के दार्शनिक स्थल मौजूद है, जो हमारी यादों को और खूबसूरत बनाते हैं।
नैनीताल भी इन्हीं हिल स्टेशनों में से एक है, जो कि हिमालय की कुमाऊं पहाड़ियों की तलहटी में बसा हुआ है।
ऐसे में आइए नैनीताल के आसपास के कुछ फेमस हिल स्टेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नैनीताल से कैची धाम की दूरी महज 20 किलोमीटर है। कैची धाम में आप खूबसूरत नजारों के साथ नीम करोरी धाम के दर्शन कर सकते हैं।
जो भी पर्यटक नैनीताल घूमने आता है उसमें वुडलैंड वॉटरफॉल उनकी पहली पसंद होती है। इस झरने का पानी एकदम सफेद रंग का दिखता है।
लवर्स पॉइंट नैनताल बस स्टैंड से हल्द्वानी की ओर लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ये अपनी चारों तरफ फैली सुंदरता के लिए मशहूर है। यह फोटो शूट के लिए बेहतरीन पॉइंट्स है।
आप इस व्यू प्वाइंट से नैनीताल के कई खूबसूरत नजारों का भी दीदार कर सकते हैं। यहां से हिमालय का अद्भुत नजारा पर्यटकों खूब पसंद आता है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां से कभी किसी प्रेमी जोड़े ने कूद कर सुसाइड किया था, इसीलिए इसका नाम सुसाइड पॉइंट पड़ा।