वो नारे, जिनसे Lok Sabha Election 2024 में वोटर्स को लुभा रही हैं पार्टियां


By Amrendra Kumar Yadav23, Mar 2024 01:30 PMjagran.com

Lok Sabha Election

लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है, इसके लिए सभी पार्टियां चुनावी मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतर चुकी हैं।

सात चरणों में होंगे चुनाव

चुनाव आयोग ने 7 चरणों में चुनाव की तारीखों की घोषणा की है, पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है और 1 जून को आखिरी चरण के मत डाले जाएंगे।

पार्टियां लुभा रही हैं

पार्टियां अपने वोटर्स को लुभाने के लिए तरह-तरह के उपाय करती हैं, किसी भी चुनाव में नारों का बहुत महत्व होता है, ऐसे में कुछ प्रचलित नारों की बात करेंगे जो इस चुनाव में देखने को मिल रही हैं।

भारतीय जनता पार्टी

सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी ने इस आम चुनाव के लिए नारा दिया है - ‘तीसरी बार भाजपा सरकार, अबकी बार 400 पार।’ इसके अलावा भाजपा ने ‘मोदी की गारंटी’ का भी नारा दिया है।

कांग्रेस पार्टी ने दिया ये नारा

वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस चुनाव में बीजेपी पर जमकर हमलावर रही है, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी ने ‘हाथ बदलेगा हालात’ का नारा दिया है।

आम आदमी पार्टी

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने आम चुनावों के लिए नारा दिया है - ‘दिल्ली होगी और खुशहाल।’ पार्टी दिल्ली के अलावा चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा में भी चुनावी मैदान में है।

समाजवादी पार्टी

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस चुनाव में पीडीए फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं, पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए नारा दिया है - ‘पीडीए ही एनडीए को हराएगा।’ इसके अलावा सपा ने ‘अस्सी हराओ, भाजपा हटाओ’ का नारा भी दिया है।

तृणमूल कांग्रेस

पश्चिम बंगाल में लंबे समय से राज्य की सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस ने इस चुनाव के लिए ‘गली-गली में गर्जन, भाजपा का विसर्जन’ नारा दिया है।

लोकसभा चुनावों के पार्टियां इस तरह के नारों से वोटर्स का ध्यान खींच रही हैं, राजनीति से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Voter ID के अलावा इन डॉक्यूमेंट से डाल सकेंगे वोट