लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है, इसके लिए सभी पार्टियां चुनावी मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतर चुकी हैं।
चुनाव आयोग ने 7 चरणों में चुनाव की तारीखों की घोषणा की है, पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है और 1 जून को आखिरी चरण के मत डाले जाएंगे।
पार्टियां अपने वोटर्स को लुभाने के लिए तरह-तरह के उपाय करती हैं, किसी भी चुनाव में नारों का बहुत महत्व होता है, ऐसे में कुछ प्रचलित नारों की बात करेंगे जो इस चुनाव में देखने को मिल रही हैं।
सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी ने इस आम चुनाव के लिए नारा दिया है - ‘तीसरी बार भाजपा सरकार, अबकी बार 400 पार।’ इसके अलावा भाजपा ने ‘मोदी की गारंटी’ का भी नारा दिया है।
वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस चुनाव में बीजेपी पर जमकर हमलावर रही है, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी ने ‘हाथ बदलेगा हालात’ का नारा दिया है।
दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने आम चुनावों के लिए नारा दिया है - ‘दिल्ली होगी और खुशहाल।’ पार्टी दिल्ली के अलावा चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा में भी चुनावी मैदान में है।
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस चुनाव में पीडीए फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं, पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए नारा दिया है - ‘पीडीए ही एनडीए को हराएगा।’ इसके अलावा सपा ने ‘अस्सी हराओ, भाजपा हटाओ’ का नारा भी दिया है।
पश्चिम बंगाल में लंबे समय से राज्य की सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस ने इस चुनाव के लिए ‘गली-गली में गर्जन, भाजपा का विसर्जन’ नारा दिया है।
लोकसभा चुनावों के पार्टियां इस तरह के नारों से वोटर्स का ध्यान खींच रही हैं, राजनीति से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com