पीएम किसान योजना के तहत गरीब किसानों को आर्थिक मदद की जाती है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रूपये महीना दिया जाता है।
इस योजना के तहत किसानों को तीन किस्त जारी होती हैं। प्रत्येक किस्त में 2,000 रूपये दिए जाते हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर राज्य में भाजपा की सरकरा बनती है तो इस योजना के तहत किसानों को 12,000 रूपये दिए जाएंगे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सरकार बनने पर एमपीसी पर फसल खरीदने का आश्वासन दिया है और किसानों को बोनस देने का वादा किया है।
अगर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनती है तो 6,000 रूपये की राशि केंद्र सरकार की ओर से तथा 6,000 रूपये राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे।
इस योजना के तहत देश भर के करीब 8 करोड़ किसानों को लाभ मिलता है। हाल ही इसकी 15वीं किस्त सरकार द्वारा जारी की गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी से इसकी 15वीं किस्त जारी की है। इसमें करीब 11 करोड़ की राशि किसानों के खाते में जमा की है।
राजनीति से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM