भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। मंगलवार को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका में पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की।
ऐसे में आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया।
लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम आता है। डेविड ने अपने क्रिकेट इतिहास में अब तक कई शानदार पारियां खेली है।
शानदार बल्लेबाज डेविड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे वर्ल्ड कप की 19 पारियों में सबसे तेज 1000 रन बनाए।
लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर और 360 डिग्री बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम आता है।
सचिन और डिविलियर्स दोनों ने ही वनडे वर्ल्ड कप की 20 पारियों में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया।
लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के प्लेयर विवि रिचर्ड्स और भारतीय टीम के खिलाड़ी सौरव गांगुली का नाम आता है।
रिचर्ड्स और गांगुल दोनों ने ही वनडे वर्ल्ड कप की 21 पारियों में सबसे तेज 1000 रन बनाने का मिशन पूरा किया।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com