मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब और गुजरात के बीच आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला खेला गया।
इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए।
गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाते हुए पंजाब पर फतह हासिल की।
हालांकि पंजाब इस मैच में हारी लेकिन टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपने खास उपलब्धि अपने नाम की।
कगिसो अब आईपीएल इतिहास में 64 पारियों में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए है।
यह कारनामा करते हुए उन्होंने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है। मलिंगा ने 70 पारियों में 100 विकेट लिए थे।
लिस्ट में नंबर 3 पर हर्षल पटेल का नाम शामिल है, जिन्होंने 79 पारियों में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड कायम किया था।
भुवनेश्वर कुमार ने यह कारनाम 81 पारी में अंजाम दिया था जबकि अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने 83 पारियों में 100 विकेट अपने नाम किए।
लखनऊ की टीम की ओर से खेलने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा लिस्ट में छठें नंबर के खिलाड़ी है, जिन्होंने राशिद खान की तरह 83 पारी में 100 विकेट चटकाए।