एशिया कप 2023 में सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम ने अपने देश में 200 वां वनडे मैच खेला।
पाकिस्तान टीम की ओर से हारिस रऊफ ने 4, नसीम शाह ने 3 और शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट लिया।
ऐसे में आज हम आपको वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजों के बारे में बताएंगे।
लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तानी पेसर हसन अली का नाम आता है। हसन ने 24 मैचों में 50 विकेट लेने का कारनामा दर्ज किया।
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी लिस्ट में दूसरे नंबर के खिलाड़ी है। शाहीन ने 24 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया।
पाकिस्तानी लीजेंड वकार यूनुस लिस्ट में तीसरे नंबर के खिलाड़ी है। वकार ने 27 मैचों में सबसे तेज 50 विकेट चटकाए।
पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। हारिस ने 27 मैचों में यह शानदार रिकॉर्ड हासिल किया।
लिस्ट में पांचवें नंबर पर पूर्व पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक आते हैं। मुश्ताक ने केवल 28 मैचों में यह इतिहास रचा।