श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने आयरलैंड के खिलाफ पांचवें दिन इतिहास रच दिया।
यह मैच शुक्रवार को गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। प्रभात अब टेस्ट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
बाएं हाथ के स्पिनर जयसूर्या ने अपने करियर के सातवें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की।
जयसूर्या से पहले वेस्टइंडीज के अलफ्रेड लुईस वेलेंटाइन के नाम स्पिनर के रूप में सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज था।
वेलेंटाइन ने दिसंबर 1951 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में अपने करियर के आठवें टेस्ट में 50 विकेट का आंकड़ा पार किया था।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ली टर्नर के नाम भी टेस्ट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
अगस्त 1988 में टर्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में अपने करियर के छठे टेस्ट में यह कीर्तिमान स्थापित किया था।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com