यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी एफडी दरों में वृद्धि का एलान किया है।
यह नवंबर के महीने में बैंक द्वारा अपने एफडी उत्पादों पर की गई यह दूसरी वृद्धि है।
डिजिटल-फर्स्ट के स्लोगन के साथ काम करने वाला यह बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 9 फीसद की आकर्षक दर ऑफर कर रहा है।
बैंक द्वारा ऑफर की गई सावधि जमा पर 181 और 501 दिनों की अवधि के लिए सीनियर सीटिजन को 9 फीसद प्रतिवर्ष की आकर्षक दर ऑफर की जाएगी।
यूनिटी बैंक ने कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट पर भी अपनी ब्याज की दरों में वृद्धि की है।
समय से पहले तोड़ी जाने वाली एफडी पर प्रतिवर्ष 8 फीसदी की दर से बैंक द्वारा ब्याज की पेशकश की जा रही है।
बैंक ने पहले 'शगुन 366' के रूप में 1 साल, 1 दिन की सावधि जमा की शुरुआत की, जो खुदरा ग्राहकों को 7.80% प्रति वर्ष का आकर्षक रिटर्न प्रदान करता है।